ड्रोन के जरिए सरहद पर फिर से घुसपैठ, बीएसएफ का सर्च अभियान जारी
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 04:29 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर के पास बारे के और बीओपी एल.एस. वाला ममदोट के एरिया में आज तड़के करीब 2 अढाई बजे ड्रोन की मूवमैंट देखी गई। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के ड्यूटी पर तैनात जवानों को पाकिस्तान की ओर से आते ड्रोन की आवाज सुनाई दी जिसे रोकने और गिराने के लिए बीएसएफ की ओर से ड्रोन पर फायरिंग की गई। जानकारी अनुसार बीएसएफ द्वारा दोनों जगह पर ही कई राऊंड फायर किए गए और अब बीएसएफ द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च आप्रेशन चलाया गया है।
बताया जाता है कि बी.एस.एफ. की तरफ से सरहद के पास लगते गांव साहनके के इलाके में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है। गांव के सरपंच मंगल सिंह और खेत के मालिक अर्शदीप सिंह ने बताया कि मध्य रात्रि के समय के समय बीएसएफ को ड्रोन की आवाज सुनाई दी जिससे उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और उसके बाद ड्रोन का कोई पता नहीं चला और बीएसएफ के जवान पूरे इलाके में सर्च कर रहे हैं। बीएसएफ को इस बात का संदेह है कि पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में हेरोइन या कोई हथियार आदि तो नहीं फैंके गए?