पिता की डांट के डर से घर से निकला मासूम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 02:44 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर के वार्ड नंबर-27 के आते मोहल्ला न्यू दीप नगर निवासी 9 वर्षीय अमन 4 मार्च को पिता की डांट से डरकर कहीं चला गया। 7 दिन बीत जाने के बाद भी अमन का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि अमन के परिवार और पुलिस की ओर से उसे ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक अमन के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। घर से जाते समय अमन की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आया है, जिसमें अमन कंधे पर बैग रखकर घर से निकलता नजर आ रहा है।
परिवार चिंता में डूबा हुआ है और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन का कहना है कि उन्होंने अमन की होशियारपुर और जालंधर समेत दिल्ली की कुछ जगहों पर तलाश भी की है, लेकिन अमन का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अमन के पिता नवाब ने कहा कि उन्हें शक है कि अमन को कोई व्यक्ति बहला-फुसला ले कर कहीं ले गया है। उन्होंने कहा कि कल उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल से भी मुलाकात की थी, उन्होंने आश्वासन दिया है कि अमन को जल्द ढूंढ लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से अमन को जल्द से जल्द ढूंढकर परिजनों को सौंपने की गुहार लगाई है।
इस मौके पर परिवार का हाल जानने पहुंचे सरबत दा भला वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन ने डॉ. पी.एस. मान ने परिवार की हर संभव मदद करने का भी ऐलान किया है। थानाधिकारी राजिंदर सिंह का कहना है कि लापता बच्चे को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और विज्ञापन भी छपवाए गए हैं और पुलिस अमन को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

जींद में AAP की तिरंगा यात्रा आज, अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचेंगे

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत