जाली ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कैप्टन ने दिए शिकंजा कसने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को गैर पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि पंजाब के गृह सचिव एन.एस. कल्सी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

 

प्रवक्ता ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों को अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त, दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ अवैध ट्रैवल एजेंटों की तरफ से लेागों के साथ की जा रही धोखाधड़ी की खबरों के बाद यह निर्देश जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News