सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच गैंगस्टर सुख भिखारीवाल से पूछताछ, IB टीम भी पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 02:59 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पूरे पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सुख भिखारीवाल को गुरदासपुर लाकर जहां पुलिस की तरफ से पूछताछ की जा रही है, उसके साथ ही आई. बी. की टीम भी गुरदासपुर पहुंची हुई है। इस हाई प्रोफाइल गैंगस्टर से पूछताछ करने के मामले में पुलिस की तरफ से हर कदम फूंक-फूंक कर उठाया जा रहा है, जिस अधीन सबसे पहले इस गैंगस्टर को रखने के लिए सुरक्षा प्रबंधों का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। सुख भिखारीवाल को थाना सदर गुरदासपुर में रखा गया है। सभी थानों की पुलिस थाना सदर गुरदासपुर में आकर ही उससे पूछताछ कर रही है। ज़िक्रयोग्य है कि सुख भिखारीवाल के खिलाफ पंजाब में करीब 11 केस दर्ज हैं। गुरदासपुर के एसपी हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि सुख भिखारीवाल से अलग-अलग मामलों की गहराई से जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले उससे सूबेदार और उसके साथियों के कत्ल के बारे में पूछताछ की गई है, जिसके बाद शिवसेना नेता पर करवाए गए हमले संबंधी जांच की गई है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने के लिए उनको पंजाब में हथियार किस की तरफ से और कहां से स्पलाई होते थे। इस साथ-साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि अलग-अलग नेताओं के कत्ल करवाने के पीछे कौन सी एजेंसियों का हाथ था और पंजाब के कौन से लोग इसमें शामिल थे। इसके साथ ही गैंगस्टरों के आतंकवादी कनेक्शन का पता लगाने के लिए आई. बी. की टीम भी गुरदासपुर पहुंची है, जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी सुख भिखारीवाल से पूछताछ कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News