Punjab : Interstate ड्रग तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, 2 चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 02:45 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके और 2.5 किलोग्राम अफीम, 2.25 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक कार बरामद करके एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।  उन्होंने बताया कि रामा मंडी पुलिस को कमल विहार में चेकिंग के दौरान सूर्या एन्क्लेव की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। वहीं स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस पार्टी ने कार का पीछा किया और उसकी जांच शुरू कर दी। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तलाशी के दौरान मनदीप नांगल पुत्र बलवीर सिंह निवासी संतोखपुरा जालंधर से 1 किलो अफीम और हरजिंदर सिंह उर्फ ​​मेजर पुत्र चरण सिंह निवासी गांव बोजा, थाना घुमान, गुरदासपुर से 1.5 किलो अफीम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि हुंडई आई20 कार के साथ 2.25 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। जांच के दौरान पता चला कि हरजिंदर सिंह झारखंड से 90,000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीदता था और उसे यहां 1.10 से 1.30 लाख रुपए में बेचता था। 

इसी तरह, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मनदीप नांगल ने हरजिंदर से 1.10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से अफीम खरीदी और फिर इसे अन्य आपूर्तिकर्ताओं को 1.70 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में एनडीपीएस एक्ट 18-61-85 के तहत दिनांक 18-03-24 को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News