तलाशी मुहिम दौरान जेल प्रशासन को मिली सफलता, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 04:54 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): केंद्रीय जेल पटियाला में चलाई गई चैकिंग मुहिम दौरान 6 मोबाइल बरामद हुए हैं। इसमें दो अलग-अलग मामलों में कुल 9 व्यक्तियों खिलाफ 52 ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। पहले केस में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद हवालाती से तलाशी दौरान एक मोबायल बरामद हुआ। इस मामले में थाना त्रिपड़ की पुलिस ने जेल सहायक सुपरिटेंडेंट नवदीप सिंह की शिकायत पर हवालाती बलविन्दर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी कलवानूं थाना घग्गा, जगदीश सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव सैदीपुर, हवालाती जतिन्दर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी अहमगढ़ मंडी जिला संगरूर, सतनाम सिंह पुत्र जंग सिंह वासी गांव चोर थाना अर्बन एस्टेट पटियाला खिलाफ 52 ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। जेल प्रसासन मुताबिक बलविन्दर सिंह की गहराई से तलाशी दौरान एक मोबायल बरामद हुआ था। पड़ताल दौरान पता लगा कि बलविन्दर सिंह और जगदीश सिंह ने मिलीभगत करके बाहर से फोन सतनाम सिंह से जेल के अंदर फैंकवाया था और जतिन्दर सिंह ने भी सतनाम सिंह से बाहर से फैंकने के लिए पैसो का इंतजाम बाहर से ही करवाया था, दोनों ने मिलीभगत करके बाहर से वर्जित समान मंगवाया।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 32 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़े लिस्ट

इसी तरह दूसरे केस में थाना त्रिपड़ की पुलिस ने सहायक जेल सुपरिटंडेंट सरवण सिंह की शिकायत पर कैदी सुरिन्दर पटेल पुत्र बलदेव राय निवासी रीमसान पकी जिला मतिहारी बिहार, कैदी हरमनजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी जोड़ जिला तरनतारन, हवालाती नीरज कुमार पुत्र मनिन्दरपाल सिंह निवासी तोलीवाला गली राघोमाजरा पटियाला, हवालाती चरण सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव खेड़ी अम्बाला हरियाणा, हवालाती विघन कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी हरियाणा हाल निवासी मुहाली खिलाफ 52 ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। जेल प्रसाशन मुताबिक जेल की चक्की नं. 5 में बंद कैदी हरमनजीत सिंह ने सुरक्षा मुलाजिमों को देखकर अपने हाथ में पकड़ा मोबाइल तोड़ दिया और टूटी हालत में हरमनजीत सिंह से मोबाइल बरामद किया गया। नीरज कुमार की बैग की तलाशी लेने पर, हवालाती चरण सिंह की अंदरूनी तलाशी लेने पर, विपन कुमार की बैरक में लगी एल.ई.डी. के पीछे एक मोबाइल बरामद हुआ। इसी तरह सुरिन्दर पटेल से भी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News