जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकाली दल पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:11 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिबः पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा फतेहगढ़ साहिब के गांव संगतपुरा सोढियां की सोसायटी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अकाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेलों में पिछले 10 सालों से जो गंदगी पड़ी है उसको उनके द्वारा साफ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लूबरीकैंटस 25 प्रतिशत सस्ते भाव पर किसानों को दिया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से अच्छे प्रबंध किए गए हैं और यदि फिर भी इसमें कोई भी लापरवाही की जाती है तो ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News