Jalandhar : पुलिस ने Drug तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:38 PM (IST)

जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट जालंधर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट ने हेरोइन के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर नशा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह शहर में हेरोइन की तस्करी कर रहा है। इसके बाद वाई प्वाइंट हरनाम-दासपुरा के पास जाल बिछाया गया और एक युवक सन्नी वेहमी पुत्र सुनील निवासी गीता कॉलोनी काला संघ्या रोड, जालंधर अब (एच.नं. एनए-246) किशनपुरा जालंधर दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को रोककर उसकी जांच की तो उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2 एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 अगस्त 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि 3 अन्य व्यक्ति हनी कल्याण पुत्र शिवजी निवासी लिंक रोड आबादपुरा जालंधर, मनी सभ्रवाल पुत्र बॉबी सभ्रवाल निवासी बस्ती गुजां शक्ति नगर जालंधर और नीरज पुत्र राज कुमार निवासी बस्ती गुज्जां शक्ति नगर जालंधर भी शामिल थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और हनी कल्याण से 100 ग्राम हेरोइन और मणि सभरवाल से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सनी और हनी के खिलाफ दो-दो, मणि के खिलाफ 4 मामले लंबित हैं जबकि नीरज के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News