Jalandhar : पुलिस के हत्थे चढ़े 2 लुटेरें, तेजधार हथियार से दिया था घटना को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 04:07 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने पीड़ित की कलाई तोड़ने वाले 2 स्नैचरों को गिरफ्तार करके लूटपाट के मामले को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 28 अगस्त को सन्नी पुत्र नरेश कुमार निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, जोकि अब करतार ढाबा नजदीक अड्डा गेट, जालंधर ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रात करीब 11.50 बजे अपने घर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में मकसूदा चौक पर 3 अज्ञात एक्टिवा सवारों ने दातर व के साथ मारपीट की और कलाई पर वार किया इस दौरान लुटेरे उसका वनप्लस मोबाइल फोन छीन कर ले गए। स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएनएस पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1 जालंधर में एफआईआर नंबर 130 दिनांक 06.09.2024 ए/डी 309(6), 118(2), 3(5) दर्ज की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान वरुण पुत्र सोनू पाल और बिन्नी पुत्र सोनू पाल निवासी न्यू देयोल नगर, मॉडल हाउस, नजदीक एसपी प्राइम स्कूल, जालंधर के रूप में की है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सबूतों और मानवीय खूफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी हुआ वनप्लस मोबाइल फोन बरामद कर लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों का तीसरा साथी अंकित जो किसी अन्य मामले में जेल में है, उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंकित के खिलाफ 2 मामले लंबित हैं जबकि वरुण और बिन्नी की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है। कमिश्नरेट पुलिस शहर से अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here