Jalandhar: ज्यूलरी शॉप में लूट के मामले में बड़ा खुलासा, सामने आई CCTV ने खोले राज

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:32 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के भार्गव कैंप में दिन-दहाड़े हुई ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें लुटेरे कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामने आई इस फुटेज ने लुटेरों के कई राज खोल दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट में शामिल एक लुटेरे का एक हाथ खराब है, जिससे उसकी पहचान की जा सकी है। पुलिस अब तक दो लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक अभी फरार बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि यह पूरी वारदात बंदूक की नोक पर अंजाम दी गई थी। लुटेरों ने भार्गव कैंप थाना क्षेत्र में स्थित विजय ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये नकद व गहने लूटकर मौके से फरार हो गए। दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

PunjabKesari

दुकान के मालिक अजय ने बताया कि वे सुबह अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंचे थे। करीब 11 बजे पांच लुटेरे दुकान में आए, जिनमें से तीन हथियारबंद थे। उन्होंने अजय और उनके बेटे पर हमला किया और बंदूक की नोक पर दो लाख रुपये नकद तथा लाखों रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News