जालंधर के इस इलाके में कोरोना का बरपा कहर, कई डॉक्टर व छोटे बच्चे आए चपेट में..

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 05:40 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में विकराल होता कोरोना अब हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाने लगा है। जालंधर में आज 407 नए केस आए है, जिनमें छोटी उम्र के बच्चे भी शामिल है। जिले में आज 1 व 2 साल के दो छोटे बच्चों सहित 5 डॉक्टरों व उनके परिजनों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि 7 व 8 साल के बच्चे भी कोरोना के शिकार पाए गए है। 

इसके अलावा जालंधर में 11 साल के 2 बच्चों को कोरोना पीड़ित पाया गया है। शहर में बी.एस.एफ. चौक के पास स्थित एक कार कंपनी के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि एक होटल से संबंधित 2 लोगों को भी कोरोना ने अपने चपेट में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में आज सैंट हुकम चंद, दिलबाग नगर, गणेश नगर ढकोहा, मोहल्ला गोबिंदगढ़, पी.ए.पी. जालंधर, प्रकाश नगर माडल टाऊन, अमर नगर, रमेश कालोनी, रविंदर नगर, न्यू डिफैंस कॉलोनी, लिंक कॉलोनी नकोदर रोड, राजा गार्डन, न्यू देयोल नगर, विंडसर पार्क, माडल हाऊस, गोल्डन एवेन्यू, फेज 2 इत्यादि इलाकों से कोरोना के नए रोगी सामने आए है। दिलबाग नगर में सबसे ज्यादा कोरोना के रोगी पाए गए है। यहां पर एक दिन में 10 से भी ज्यादा कोरोना के पेशैंट्स सामने आए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News