मां-बेटों का कांड कर देगा हैरान, ऐसे लगा गए लाखों का चूना
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 02:55 PM (IST)
जालंधर (वरुण): कोटला गांव में 26 कनाल जमीन का एक करोड़ 5 हजार रुपए में सौदा करके 30 लाख बयाने का लेकर मुकरने पर थाना नई बारादरी की पुलिस ने मां और दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में रछपाल सिंह निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू अजनाला रोड अमृतसर ने कहा कि उसके जानकार सुरिंदर निवासी लम्मा पिंड ने कोटला पिंड में अपनी 13 कनाल 1.25 मरले की जमीन बेचनी है। उसने उक्त जमीन खरीदने की इच्छा जताई तो उसे बताया गया कि उक्त जमीन पर कोई लोन, झगड़ा आदि कुछ नहीं है लेकिन इस जमीन के साथ लगती 13 कनाल डेढ मरले की अन्य जमीन भी इसी के साथ बेची जाएगी।
आखिरकार रछपाल सिंह का 26 कनाल अढाई मरने की जमीन का 1 करोड़ 5 हजार रुपए में सौदा हो गया। 21 मई 2022 को उसने चैक के जरिए 30 लाख रुपए का बयाना दे दिए। रछपाल सिंह का कहना है कि बाकि की रकम रजिस्ट्री होने पर दी जानी थी लेकिन समय नजदीक आने पर उसने रजिस्ट्री करवाने को कहा तो उसे टालमटौल किए जाना शुरू हो गया। इसी दौरान उसे पता लगा कि उक्त जमीन पर हरविंदर सिंह नाम के व्यक्ति का कब्जा है। उसने उस व्यक्ति से बात की तो पता लगा इस जमीन का अदालत में केस चल रहा है।
उधर सुरिंदर सिंह की मौत होने जाने पर उसके बेटों अमरजीत सिंह और कुलजीत सिंह निवासी लम्मा पिंड ने 13 मार्च 2023 को जमीन पर इंतकाल अपने नाम पर ट्रांसफर कर दिया। इस सारे मामले में सुरिंदर सिंह की पत्नी सुरजीत कौर भी शामिल थी। तीस लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री न करवाने संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई जिसकी जांच के बाद थाना नई बारादरी में सुरजीत कौर, उसके दोनों बेटों अमरजीत सिंह व कुलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here