Jalandhar News: लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा सिलेंडर चोर, फिर खंभे से बांध....
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 03:27 PM (IST)

जालंधर (सोनू): शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं शहर में हो रही इस बढ़ौतरी के बाद अब लोग खुद ही चौकस हो गए है और चोरों को काबू करने लगे। जिसके चलते आज कोट किशन चंद नजदीक वृंदा देवी मंदिर के पास लोगों ने सिलेंडर चोरी करते चोर को काबू किया है। जिसके बाद लोगों ने उसकी खूब धुनाई की। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।
दुकान मालिक के मुताबिक दुकान के बाहर 3 सिलेंडर पड़े हुए थे। इस दौरान चोर पहले तो गली में 2 से 3 बार चक्कर काटता रहा। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने मौके पर चोर को काबू कर लिया है। इस दौरान चोर जैसे ही सिलेंडर चोरी कर बाइक पर भागने लगा था, लोगों ने उसे काबू कर लिया। इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया। लोगों ने चोर की खूब धुनाई कर चोर को खंभे के साथ बांध दिया और पुलिस को इस संबंधी सूचित किया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए आरोपी करण निवासी करतारपुर ने बताया कि उसके पास कोई रोजगार नहीं है। वह रंग रोगन का काम करता है। जिसके कारण वह मजबूर होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लग गया। उक्त चोर द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है। बता दें कि इससे पहले बीते दिन भी लोगों ने मोबाइल चोरी कर एक्टिवा पर भाग रहे चोर को संतोखपुरा नजदीक अंगूरा वाली बेल से काबू किया था। जिसके बाद पुलिस ने तालाशी के दौरान उक्त व्यक्ति से 2 और मोबाइल बरामद किए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here