Bus और ट्रक में जोरदार टक्कर, बुरी तरह से फंसा ड्राइवर...मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:45 PM (IST)

फिल्लौर : बस और ट्रक की भीषण टक्कर होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर में बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज सुबह 6 बजे सरकारी बस यूपी 78 केटी 4715 जालंधर से यूपी जा रही थी। इसी बीच जब वह फिल्लौर के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक पीबी 08 एफई 3240 ने उसे टक्कर मार दी।

PunjabKesari

इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बस की पिछली सीट पर बैठे 5-6 यात्री भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सरबजीत सिंह व सड़क सुरक्षा बल की गश्ती पार्टी के जसविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलाकर ट्रक को सड़क से हटवाया।

PunjabKesari

इस दौरान बस यात्रियों को सिविल अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। बताया जा रहा है कि, क्रेन और लोगों की मदद से ट्रक चालक को भी ट्रक से बाहर निकाला गया जिसे सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे लुधियाना अस्पताल भेज दिया गया। लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बस यात्रियों के लिए नई बस मंगवाई गई और उन्हें यूपी भेजा गया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को एक तरफ किया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News