जे.ई. के घर वारदात देने का कर रहे थे प्लान, पकड़े जाने पर खोला यह राज

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 02:08 PM (IST)

बनूड़ः फतेहगढ़ साहिब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस को बनूड़ में पंचायत विभाग में जे.ई. के घर से 42 लाख की बड़ी रकम मिली है। फतेहगढ़ साहिब पुलिस को यह सफलता पकड़े गए आरोपियों के कारण हासिल हुई है जो जे.ई. के घर चोरी की वारदात देने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि भरपूर सिंह व मनप्रीत सिंह से अवैध हथियार भी बरामद किए थे। एस.एस.पी. डा. रवजोत ग्रेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गिरोह में से बहादुर सिंह पंचायत सैक्रेटरी के तौर पर काम करता था जिसे जे.ई. लोकेश थमन के पास कैश होने के बारे में पता था। 

मामला यह है कि फतेहगढ़ पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था जो जे.ई. के घर चोरी करने का प्लान बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ दौरान खुलासा किया कि उन्होंने जे.ई. के घर वारदात को अंजाम देना था क्योंकि उन्हें जानकारी मिली थी कि जे.ई. के घर बहुत पैसा है। पुलिस को जब जे.ई. के घर में पैसा होने की जानकारी मिली तो वह हरकत में आई और जे.ई. के घर का सर्च वारंट लिया। 

इसके बाद पुलिस द्वारा जे.ई. की घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी दौरान पुलिस को जे.ई. के घर में बनाए गए तहखाने में से पड़ा 42 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ। कैस कब्जे में लेने के बाद पुलिस द्वारा  इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News