खाटू श्याम आश्रम के बाहर नामी कथावाचक को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 11:00 AM (IST)
पंजाब डेस्कः कथावाचक, विश्व हिंदू तख्त के महासचिव और पंजाब प्रभारी स्वामी विकास दास महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें खाटू श्याम आश्रम के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पर कटे हुए मुर्गे के नीचे रखे एक पत्र के जरिए मिली थी।
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे मुबारकपुर-रामगढ़ रोड पर शिवजोत कॉलोनी स्थित खाटू श्याम आश्रम में सफेट स्विफट कार में सवार 2 नकाबपोश हाथ में हथियार लेकर आए। जैसे ही आश्रम का दरवाजा बंद हुआ, वे बाहर खड़ी इनोवा कार में एक काला लिफाफा जिसमें कटा हुए मुर्गा और एक धमकी भरा पत्र था, रखा कर भाग गए। धमकी भरे पत्र में लिखा था "विकास दास, तुम्हारी मौत करीब है, तुमने खालिस्तानियों के खिलाफ जो जहर उगला है, उसका नतीजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा, बहुत जल्द तुम्हें भी इस मुर्गे की तरह काट दिया जाएगा, हम तुम्हें मार डालेंगे, 100 फीसदी, भाग सकते हो तो भाग जाओ... खालिस्तान जिंदाबाद।" सूचना मिलने पर ए.एस.पी. वैभव चौधरी, डेराबस्सी थाना प्रमुख मनदीप सिंह और मुबारकपुर चौकी प्रभारी सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।