श्री गुरुद्वारा साहिब के लंगर में नहीं बनेगी खीर और मीठा प्रसाद, जानें क्यों

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 03:50 PM (IST)

पंजाब डेस्कः श्री गुरुद्वारा साहिब में लंगर दौरान खीर और मीठा प्रसाद नहीं बनेगा। दरअसल, शहीदी जोड़ मेले के कारण 15 से 31 दिसंबर तक खीर और मीठा प्रसाद श्री गुरुद्वारा साहिब में नहीं बनने का ऐलान किया गया है।

उक्त फैसला  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान लिया है।  प्रधान धामी ने कहा कि साहिबजादों की शहीदी को लेकर 15 से 31 दिसंबर तक  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी गुरुद्वारा साहिब में सादा लंगर बनेगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समागम के दौरान गुरु बख्शीश सिरोपे नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन आते अलग-अलग गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी शाम 4 से 6 बजे तक सभी को जपजी साहिब पाठ करवाएंगे। वहीं  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अधीन चलने वाले माता साहिब कौर कॉलेज के 16 विद्यार्थी गतका बाजी में नेशनल के लिए चयनित हुए है, जो गर्व की बात है। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News