Kulhad Pizza Couple की एक और Live Video आई सामने, इस बार हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 12:52 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर के मशहूर  Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो के बाद पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव होकर मदद की गुहार लगाई है। भावुक होते हुए पीड़ित व्यक्ति ने ब्लैकमेलर द्वारा की गई चैट को सार्वजनिक कर कई बड़े खुलासे किए है। हाथ जोड़ कर लोगों से निवेदन की है कि आपके साथ की जरूरत है। इस वीडियो को डिलीट किया जाए और ना ही शेयर किया जाए। 

हम कल को बचे या नहीं... 
लाइव वीडियो में बोलते हुए पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि 4 दिन पहले बेटे ने जन्म लिया, उस घर में खुशियां होने की बजाए, मातम का माहौल है। घर के हालात पूरे खराब हो चुके है, हम पूरी तरह तबाह हो गए। पता नहीं हम कल को बचे या नहीं... कोई भी इंसान ऐसे नहीं चाहेगा कि किसी की कोई वीडियो ऐसे वायरल हो। 15 दिन पहले पुलिस थाने में ब्लैकमेल को लेकर शिकायत दी गई, उस लड़की ने बैंक अकाउंट देकर मैसेज किए। साथ ही उसने चैट बॉक्स पर लड़की द्वारा मैसेज को भी सार्वजनिक किया, जिसे आप वीडियो में देख सकते है। वीडियो वायरल करने वाला शख्स लाइव होकर हमे गलत बोल रहा है, पूरी तरह से प्लान किया हुआ था ये सब। रोते बिलखते हुए पीड़ित व्यक्ति ने लोगों से अपील की है कि आपके घर में भी मां-बहन है, आज जो मेरे साथ हुआ आपके साथ भी हो सकता है, मेरी मदद करें, वीडियो को आगे ना भेजे।  बता दें कि इसस पहेल भी पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि उसकी और उसकी पत्नी की यह एक फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है।


ऐसे आया था विवादों में
जिक्रयोग्य है कि शहर का मशहूर कपल सोशल मीडिया पर कई दिन माह गन कल्चर को प्रमोट करने को लेकर विवादों में फंसा था, जिसके बाद पुलिस में कपल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में कपल द्वारा पुलिस को बयान दिए गए थे कि सोशल मीडिया में जो गन लेकर उन्होंने वीडियो शेयर की थी, वह खिलौना गन थी, जिसके बाद इस मामले में कपल का समझौता हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News