पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक और अदाकार कुलविंदर बिल्ला भी आए Corona Positive

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:28 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना वायरस बड़े स्तर पर पैर पसार रहा है। आए दिन कई नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।  दिन 300 से अधिक नए पॉजिटिव केस से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी है। पंजाब के हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका ये वायरस अब पंजाबी इंडस्ट्री में भी दस्तक दे रहा है। मिली जानकारी अनुसार संगीत जगत और पंजाबी फ़िल्म उद्योग के प्रसिद्ध अदाकार कुलविंदर बिल्ला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

गायक कुलविंदर बिल्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। कई बड़े फ़िल्मी सितारों को अपनी चपेट में ले रहा ये वायरस सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरे देश में हाहाकार मचा रहा है। आए दिन फ़िल्मी सितारे बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अब अदाकार कुलविन्दर बिल्ला के भी पॉजिटिव आने के बाद उनके फैंस जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News