एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टरों का हुआ अंतिम संस्कार, परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल (तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 04:13 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर शुभम कुमार उर्फ गोपी और संजीव कुमार उर्फ संजू बामण के शवों को सुबह परिवार के हवाले कर दिया गया। सुबह पहले परिवार शव लेकर घर गया। फिर उनमें से एक शव शिवपुरी शमशानघाट लाया गया और दूसरे को घड़ाभन शमशानघाट ले जाया गया। जहां अंतिम रस्मों के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों के शवों का संस्कार किया गया। इस दौरान दोनों मृतकों के परिवारिक सदस्यों के साथ रिश्तेदार शामिल थे। दोनों मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

PunjabKesari

संजू बामण के पिता रामकुमार ने कहा कि पिछले कितने वर्षों से उसने अपने बेटे का मुंह तक नहीं देखा था। अब चेहरा देखा तो भी ऐसी हालत में देखा। वहीं, गोपी की मां का भी हाल बुरा था। वह बार-बार गोपी के शव से लिपट कर रोती नजर आई। वह अपने बेटे को गलत संगत में पड़ने से नहीं रोक पाई, जिसके बाद अब उसके बेटे पर गैंगस्टर का धब्बा लग गया।

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच की शुरू, लिंक खंगाल रही

इस एनकाउंटर के बाद डी.जी.पी. ने ज्वाइंट सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा की अगुवाई में एक एस.आई.टी. बनाई थी। शुक्रवार को उस एस.आई.टी. ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पहले सुबह जे.सी.पी. ने एस.आई.टी. के बाकी अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पूरी घटना पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि एस.आई.टी. के अधिकारी पहले दिन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरे एरिया की जांच करनी शुरू कर दी। जे.सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि एसआईटी ने अपनी जांच शुरु कर दी है। 

PunjabKesari

टीम कई थ्योरियों पर काम करेगी। इसमें आरोपियों ने गोलियां कैसे चलाई और एनकाऊंटर टीम ने कैसे कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि एस.आई.टी. पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी। इसके अलावा दोनों आरोपियों के लिंक भी खंगाले जाएगें कि आरोपी हथियार कहा से लेकर आए थे। यह भी पता चला है कि आरोपी कई कारोबारियों को लगातार धमकियां दे रहे थे और अलग-अलग जगहों से अपने गैंग को अप्रेट कर रहे थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News