Punjab, Himachal और J&K जाना हुआ मुश्किल, बंद हुआ यह Main Road

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:12 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): गत रात्रि हुई तेज बारिश ने एक बार फिर दुनेरा-बख्तपुर-लहरून-नूरपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग की कमर तोड़ दी है। पहले से ही खस्ताहाल इस मार्ग पर रात को भारी बारिश के चलते पहाड़ियों से भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस सड़क की स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन चालकों से लेकर स्कूली बच्चों तक, सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आज मार्ग बंद होने की वजह से बच्चे स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा ही नहीं सके और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं।

इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए धारकलां के ब्लाक प्रधान कैप्टन देवराज ने बताया कि यह मार्ग दिन के समय तो खोल दिया जाता है, लेकिन जैसे ही रात को बारिश होती है, पहाड़ियों से गीली मिट्टी और मलबा गिरने के कारण यह मार्ग फिर से बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अब असहनीय हो गई है, क्योंकि हर छोटी बारिश के बाद यह मार्ग बाधित हो जाता है। कैप्टन देवराज ने बताया कि बीती रात की बारिश के बाद भारी मात्रा में मिट्टी का एक बड़ा ढेर सडक़ पर गिर पड़ा, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। विशेष चिंता का विषय यह रहा कि इस मार्ग से होकर जाने वाले स्कूली बच्चे, जो हिमाचल के सुलियाली और नूरपुर के निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं, वे आज स्कूल नहीं पहुंच सके। यह समस्या केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता, व्यापारी, और आपातकालीन सेवाएं भी इस मार्ग के बार-बार बंद होने से प्रभावित हो रही हैं।

कैप्टन देवराज ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू और पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों से तुरंत संपर्क साधा। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर मार्ग से मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। हालांकि यह एक अस्थायी राहत रही, क्योंकि जब तक मौसम साफ नहीं रहता, तब तक यह समस्या बनी ही रहती है। उन्होंने आगे बताया कि यह मार्ग केवल एक स्थानीय सड़क नहीं है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को आपस में जोड़ने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके बंद होने से धर्मशाला, चम्बा, कांगड़ा, नूरपुर, जम्मू और सुलियाली की ओर जाने वाले या वहां से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग के अलावा इस क्षेत्र में कोई वैकल्पिक सड़क मौजूद नहीं है, जिससे यात्रियों के पास और कोई रास्ता नहीं बचता।

ब्लाक प्रधान ने बताया कि वर्तमान समय में इस मार्ग पर गहरे और खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं। किसी भी वाहन के लिए इन गड्ढों से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। छोटी-बड़ी महंगी गाड़ियां जब इन गड्ढों से होकर निकलती हैं, तो उनका संतुलन बिगड़ जाता है और कभी-कभी वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इससे वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और उन्हें भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक जेसीबी मशीनें बुलाकर मलबा नहीं हटाया जाता, तब तक यह मार्ग किसी भी प्रकार की आवाजाही के लायक नहीं रहता। बार-बार की इस अस्थायी सफाई से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे न केवल स्थानीय जनता बल्कि बाहर से आने वाले सैलानियों की भी छवि पर असर पड़ रहा है। क्षेत्र के विकास और पर्यटन की संभावनाएं भी इस मार्ग के कारण प्रभावित हो रही हैं।

कैप्टन देवराज ने प्रशासन से मांग की है कि अब समय आ गया है जब इस सड़क का स्थायी समाधान तलाशा जाए। उन्होंने जिला उपायुक्त आदित्य उप्पल से आग्रह किया है कि इस मार्ग की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता के आधार पर योजना में शामिल किया जाए। कैप्टन देवराज ने यह भी कहा कि यदि समय रहते इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो भविष्य में इसके गंभीर और दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यह मार्ग एक इंटरस्टेट लिंक रोड है, जो न केवल स्थानीय जनता के लिए बल्कि सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी गहरी चिंता है, क्योंकि वे हर रोज अपने बच्चों को लेकर भयभीत रहते हैं कि कहीं मार्ग बंद न हो जाए या कोई दुर्घटना न हो जाए। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि उनकी शिक्षा में रुकावटें न आएं और वे समय पर स्कूल पहुंच सकें। कैप्टन देवराज ने अंत में प्रशासन से यह अनुरोध किया कि इस सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, जनता को हो रही असुविधा को समझा जाए और जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए। क्षेत्रवासियों की ओर से यह मांग भी उठ रही है कि यदि आवश्यकता पड़े तो राज्य सरकार या केंद्र सरकार की मद्द लेकर इस सड़क का पक्का और मजबूत निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal