शतरंज में नन्हे खिलाड़ी की चाल ने सोच में डाले शिक्षा मंत्री बैंस
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 02:13 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में बदलाव करने के दावे करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के परिणाम बेशक कुछ समय बाद जनता को दिखाई देंगे लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों,अभिभावकों और अध्यापकों को यह बदलाव दिखाई देने लग गया है।
इसका श्रेय भी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को जाता है जो राज्य के सरकारी स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए आए दिन स्कूलों के दौरे पर रहते हैं। स्कूली बच्चों के साथ उनका दोस्ताना व्यवहार जहां आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
आज भी सरकारी स्कूलों में आयोजित मैगा पी.टी.एम. दौरान अध्यापक उस समय शिक्षा मंत्री की सादगी से प्रभावित हो गए जब बैंस राजपुरा के एक स्कूल में शह और मात के खेल शतरंज में चाल चल रहे बच्चों को देखकर उनके बीच ही जा बैठे और कुछ समय तक इस खेल में अपना टैलेंट दिखाया। हालांकि सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपने टैलेंट से शिक्षा मंत्री को भी चाल चलने से पहले कुछ समय तक सोचने के लिए मजबूर किए रखा लेकिन बैंस ने बच्चों के खेल शैली की प्रशंसा की।
यही बस नहीं, बैंस ने कैरम खेल रहे बच्चों के साथ भी समय बिताया और कुछ स्कोर हासिल किए। बच्चों संग शिक्षा मंत्री का दोस्ताना अंदाज देख स्कूल में मौजूद हर टीचर और पेरैंट्स भी काफी प्रभावित हुए। राज्य भर के स्कूलों में पी.टी.एम. के बाद बैंस ने अध्यापकों की मेहनत के तारीफ करते हुए कहा कि आज की इस कामयाबी में विभाग के अधिकारियों और अध्यापकों का अहम योगदान रहा है। अधिकारियों और अध्यापकों की टीम ने एक मिशन के रूप में किए गए इस प्रयास ने आज के दिन को शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक बना दिया है।
घर में रीडिंग में कॉर्नर बनाने के लिए अभिभावकों को किया प्रेरित
बैंस ने बताया कि बच्चों की स्कूलों में हाजिरी यकीनी बनाने के लिए नए ढंग से अभिभावकों को शपथ दिलवाई गई है, जबकि बच्चों के लिए घर में रीडिंग में कॉर्नर बनाने के लिए पेरैंट्स को प्रेरणा देने के लिए स्कूलों में मॉडल रीडिंग कॉर्नर बनाए गए हैं। बैंस ने उम्मीद जताई कि आज की इस मेघा पी.टी.एम. के बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि पेरैंट्स को बच्चों की प्रगति के बारे में बताने के साथ एग्जाम के लिए अलग तरीके से तैयारी करवाने के टिप्स भी अध्यापकों ने दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

सीकर में विशाल रैली के बाद राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे मेगा रोड शो

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

2 हैरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दंपति सहित 16 सदस्य गिरफ्तार