लोकसभा चुनाव की चैकिंग टीम ने 1 लाख 85 हजार रुपए पकड़े
punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 10:55 PM (IST)

बेगोवाल(रजिन्दर): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की तरफ से बनाई स्टैटिक सरवीलैंस टीम ने आज देर शाम बेगोवाल नजदीक अड्डा सरूपवाल में नाकाबंदी दौरान 1 लाख 85 हजार रुपए की नकदी पकडऩे में सफलता हासिल की है।
इस टीम में बतौर इंचार्ज जसविन्दर सिंह एस.डी.ओ. पावरकॉम अपनी टीम और पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग कर रहे थे। पकड़ी गई राशि राकेश कुमार पुत्र तिलक राज निवासी दीनानगर की है, जो अपनी बलैरो गाड़ी में टांडा से बेगोवाल की ओर आ रही था। इस बारे पुष्टि करते एस.डी.एम. भुलत्थ सचिव सिंह बल ने बताया कि रकम जब्त कर लिए गई है और आगे वाली कार्यवाही की जा रही है।