लोकसभा चुनाव : पंजाब की 3 सीटों पर हार-जीत का फर्क 20 हजार से भी कम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 01:31 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि राज्य की 3 सीटों पर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का अंतर 20,000 से कम रहा। फिरोजपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया ने 3242 मतों के अंतर से जीती है। यहां पर कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया को 266626 वोटें पड़ी जबकि आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह काका बराड़ को 263384 वोटें पड़ीं।

पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के धर्मवीर गांधी 14831 वोटों से विजयी रहे। इस सीट पर धर्मवीर गांधी को 305616 वोटें तो आम आदमी पार्टी को 290785 वोटें पड़ीं। श्री आनंदपुर साहिब सीट आम आदमी पार्टी के मालविंद्र सिंह कंग ने 10846 वोटों के अंतर से जीती हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंग को 313217 तथा कांग्रेस उम्मीदवार विजेइंद्र सिंगला को 301414 वोटें हासिल हुईं।

श्री खंडूर साहिब सीट पर हार-जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा

पंजाब में श्री खंडूर साहिब सीट पर हार-जीत का अंतर सबसे ज्यादा रहा है। यह सीट निर्दलीय सीट उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने जीती है। उनकी जीत का अंतर 197120 रहा। इस सीट पर अमृतपाल को 404430 वोटें मिली जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा रहे जिन्हें 203996 वोटें मिली। इसी तरह से आप उम्मीदवार लाल जीत सिंह भुल्लर को 192157 वोटें मिली जबकि अकाली दल को विरसा सिंह वल्टोहा को 85123 वोटें मिली। श्री खंडूर साहिब सीट की तरफ पूरे पंजाब की निगाहें टिकी हुई थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News