प्रेमी जोड़े को इस हालत में देख उड़े लोगों के होश, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 03:18 PM (IST)

जीरकपुर (मेशी) : जीरकपुर के गांव नगला से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर देर शाम एक लड़के व एक लड़की ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं खून से लथपथ लाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीरकपुर की वी.आई.पी. सड़क स्थित सोसायटी निवासी राहुल कुमार (33)  सुनीता रानी (32) ने शाम 6 बजे ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को इनके नाम पता चल गए हैं और पुलिस परिजनों को तलाशने और सूचित करने की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस ने शवों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की अगली जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News