Ludhiana : चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, गोलक से नकदी चोरी करते एक काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:10 PM (IST)

लुधियाना  (तरुण) : चौंकी बस स्टैंड के निकट सीता नगर इलाके स्थित एक मंदिर में गोलक से नकदी चोरी करते एक युवक को प्रबंधकों ने काबू कर इलाका पुलिस के हवाले किया है। प्रबंधकों का आरोप है कि आरोपी चोरी के इलावा बेअदबी करने के  इरादे से भी मंदिर के प्रांगण में आया है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व चौंकी बस अडडे की पुलिस मौके पर पहुंची।

इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि राम स्वरुप मंदिर के प्रबंधकों ने एक युवक पर गोलक से नगदी चोरी करने के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया है। प्रबंधकों का आरोप है कि विशेष समुदाय का युवक बेअदबी भी करने वाला था। परंतु ऐन वक्त पर आरोपी को काबू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पकड़ा गया युवक मूल रूप से हरदोई (यू.पी.) का रहने वाला है, जो कि बठिंडा में नौकरी करता है। फिलहाल युवक बठिंडा से लुधियाना क्यों आया है। इस बात की भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News