Ludhiana : फिर लौट आया कुत्तों का खौफ! 12 साल के बच्चे को किया गंभीर जख्मी

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:03 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा  (कालिया) - पिछले साल गांव हसनपुर में तीन बच्चों को खूंखार कुत्तों ने मार डाला था और तब सिविल प्रशासन हरकत में आया था और लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब फिर से 40-50 कुत्ते 10-10 के झुंड में घूम रहे हैं, जिससे इन्होंने आतंक मचाया हुआ है। सिविल प्रशासन इन कुत्तों का प्रबंध करें नहीं तों मजबूरन हमें संघर्ष करना पड़ेगा। यह अल्टीमेटम किसान नेता जगरूप सिंह हसनपुर और गांववासियों ने दिया और बताया कि बीती शाम अभिजोत सिंह अपने पिता प्रितपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह चौधरी के साथ खेतों में गया था जो उनके घर के बिल्कुल साथ हैं। पिता चारा काट रहे थे और उसका चाचा काली ट्रैक्टर से गेहूँ की बुआई कर रहा था। शाम 4 बजे 5-6 कुत्तों का झुंड खेतों में आ घुसा और अभिजोत सिंह को दो कुत्तों ने नोच डाला। पिता और उसके चाचा ने अभिजोत सिंह को बड़ी मुश्किल से खूंखार कुत्तों से छुडाया और गंभीर रूप से घायल बच्चे को डी.एम.सी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी जान खतरे से बाहर है।

पहले इन कुत्ते ने गांव में सूअरो के दो बच्चों को भी खा लिया था और गुज्जरों की भैंसों के कटडू खा लिए थे। इन कुत्तों का इतना खौफ फैला हुआ है कि इनके पास के गांव पमाल में भी गुज्जरों की भैंसों के कटडू खा लिए थे। उन्होंने बताया कि गांव में खूँखार कुत्तों का इतना आतंक है कि अकेला व्यक्ति या बच्चा घर से बाहर नहीं निकल सकता। इसलिए सिविल प्रशासन इन खूँखार कुत्तों को काबू करें ताकि गावंवासी बिना किसी डर के खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News