Ludhiana : लूटपाट व छीना झपटी करने वाले 2 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, रिमांड पर
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 07:56 PM (IST)
लुधियाना (तरुण) : थाना दरेसी की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लुटपाट व छीना झपटी करने वाले 2 बदमाशों को काबू किया है, जिनमें से एक पेशेवर अपराधी है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाईकल, 12 मोबाइल व तेजधार हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवनीत कुमार निवासी महावीर कालोनी भामियां रोड़ व अंकुश शर्मा निवासी गांव खासी कलां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, सुंदर नगर के निकट नाकाबंदी दौरान दोनों बदमाशों को तब काबू किया, जब वे वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
प्रभारी ने बताया कि अवनीत पेशेवर अपराधी है, जिस पर नशा तस्करी व लुटपाट के 2 मामले दर्ज हैं, जो कि अप्रैल महीने में जेल से बाहर आया है। जिसने बाहर आकर अंकुश के साथ वारदातें करनी शुरू कर दीं।
पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाईकल, 12 मोबाइल व तेजधार हथियार बरामद किए हैं। हथियार का उपयोग वे वारदात के वक्त करते हैं। पुलिस ने ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूटपाट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।