Ludhiana : व्यापार करने से इंकार करने पर दफ्तर में घुसकर किया हमला, केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:25 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): व्यापार करने से इंकार करने पर दफ्तर में घुसकर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने धारा 451, 323, 324 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान यशपाल ठाकुर और सुमित ठाकुर निवासी जनता नगर और अज्ञात के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल सूद निवासी दुगरी ने बताया कि उसका मिल्लरगंज में स्टील की खरीद-फरोख्त का कारोबार है। उक्त आरोपी उससे पहले कई बार सामान खरीद चुके है, लेकिन उनकी पेमैंट पर शक होने के चलते व्यापार करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उक्त आरोपियों ने तेजधार हथियार से दफ्तर में आकर हमला कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल कर धमकियां देते हुए फरार हो गए।