लुधियाना : बुड्ढा नाला प्रोटेस्ट को लेकर बड़ी Update, मंगलवार को...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 08:32 PM (IST)

लुधियाना : बुड्ढे नाला प्रोटेस्ट के चलते लुधियाना में माहौल गरमा गया है।  प्रदर्शनकारियों व प्रशासनिक अफसरों में हुई दूसरी बैठक में भी कोई नतीजा सामने नहीं आया। प्रोटेस्ट के चलते, प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 मिनट का समय दिया था व कहा गया था कि अगर 15 मिनट में मांगे नहीं मानी गई तो वह आगे कूच करेंगे। इसके चलते एडीसी अमरजीत बैंस मौके पर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। हिरासत में लिए गए काला पानी द मोर्चा के मुखी लक्खा सिधाना को भी छोड़ने का ऐलान किया गया व अन्य हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को भी रिहा किया गया। 

आपको बता दें बुड्ढा नाला को बंद कराने के लिए समाजसेवी लक्खा सिधाना के आह्वान पर हजारों की गिनती में लोग पहुंचे थे। इसके चलते बुड्ढा नाला की ओर बढ़ रहे लोगों को फिरोजपुर हाईवे पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बाहर रोक लिया गया, जिसके बाद सिविल प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उनसे बातचीत की। प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद अन्य प्रदर्शनकारियों ने रोष जताते हुए लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर जाम लगा रास्ता ब्लॉक कर दिया था। 

लेकिन अब सूचना मिल रही है कि मंगलवार को राजस्थान से 1500 के करीब लोग लुधियाना पहुंचे रहे हैं, जो बुड्ढे नाले व काले पानी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। इनका कहना है कि लुधियाना के बुड्ढा नाले में फैला गंद व काला कैमिकल युक्त पानी सतलुज में मिल जाता है और बाद में पानी राजस्थान पहुंचता है, जिससे राजस्थान के सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं। 

वहीं राजस्थान के लोगों द्वारा प्रदर्शन में जुड़ने की खबर तेजी से फैलने पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए शहर की सीमाओं पर 2 हजार पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन को हिदायत भी दी गई है कि अगर कोई कानून को हाथ में ले तो उससे सख्ती से निपटा जाए। वहीं, शहर में सारे ट्रीटमेंट प्लांट, सीईटीपी सेंटर पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है। डीसीपी जमकरन सिंह तेजा का बयान भी सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि वह शहर का माहौल खराब नहीं करने देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News