लुधियाना अदालत में हुए धमाके पर मुख्यमंत्री चन्नी का बयान
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 01:54 PM (IST)

जालंधर /चंडीगढ़: लुधियाना में हुए धमाके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना का बयान सामने आया है। आपको यह भी बता दें कि चरनजीत सिंह चन्नी अब लुधियाना जाएंगे, जहां वह धटना स्थान का जायजा लेने वाले हैं। इस हादसे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतों की तरफ से इस तरह की घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार भी सचेत है और लोगों को भी सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : हरीश रावत के बयान पर कैप्टन ने तंज कसते हुए की यह टिप्पणी
चन्नी ने कहा कि पहले पंजाब में श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना करने की कोशिश की गई, जिसमें आरोपी सफल न हो सके और अब लुधियाना में धमाका किया गया। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह चंडीगढ़ में मीटिंग को खत्म करने उपरांत लुधियाना जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अहम खबर: अब इस दिन होगी CM चन्नी और किसान नेताओं की बैठक
जिक्रयोग्य है कि आज लुधियाना में कोर्ट कांप्लेक्स में पुरानी बिलडिंग की दूसरी मंजिल पर धमाका हो गया। यह धमाका तीसरी मंजिल पर पब्लिक बाथरूम में हुआ। इस घटना में 1 की मौत होने की भी खबर मिली है। वही कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here