लुधियाना पुलिस का नशा विरोधी अभियान, 2 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:00 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): चिट्टा बेचने वाले 2 नशा तस्कर जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पहले मामले में, थाना दरेसी की पुलिस ने पपीता मार्किट के निकट हनी सिदू निवासी मोहल्ला पीरूबंदा और सलेम टाबरी को 4 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने श्मशान घाट पुली के पास राजीव कुमार उर्फ़ चिंटू, निवासी मोहल्ला धर्मपुरा, को 4 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया।

जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चांद सिनेमा और पपीता मार्किट के निकट चिट्टा बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस ने रेड कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हो चुके हैं।

जांच अधिकारी सुलख़न सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी श्मशान घाट पुली के निकट चिट्टा बेचने के लिए खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने रेड कर आरोपी राजीव कुमार उर्फ़ चिंटू को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News