लुधियाना वालों को जल्द मिलने जा रही सुविधा, मंत्री ने जारी किए ये निर्देश
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लुधियाना के लोगों को आने वाले समय में वर्ल्ड क्लास रोड्स की सुविधा मिलने जा रही है। इस प्रोजैक्ट को लेकर एक हाई लैवल मीटिंग कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा की अगुवाई में हुई। इस दौरान कंसल्टैंट कम्पनी द्वारा प्रैजैंटेशन दी गई जिसमें अरोड़ा द्वारा नगर निगम, पुलिस, पी.डब्ल्यू.डी., बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्राऊंड लैवल का फीडबैक शामिल करने के लिए बोला गया है जिसके आधार पर जल्द से जल्द ब्लू प्रिंट फाइनल करने के निर्देश मंत्री अरोड़ा द्वारा दिए गए हैं।
प्रोजैक्ट पर एक नजर
अरोड़ा ने कहा कि सरकार का फोकस अर्बन रोड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को वर्ल्ड क्लास लैवल का बनाने का है जिसकी शुरुआत लुधियाना से होने जा रही है। इस प्रोजैक्ट में शामिल की गई सड़कों पर वाहनों के साथ पैदल चलने व साइकिल सवार की सुविधा व सेफ्टी का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा एंट्री प्वाइंट की ब्यूटीफिकेशन व ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए जंक्शन इम्प्रूवमैंट के साथ अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
इनकी रही मौजूदगी
पंजाब डिवैल्पमैंट कमीशन की चेयरमैन जेसमिन शाह, मेयर इन्द्रजीत कोर, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आदित्य, ए.डी.सी. राकेश कुमार।
इन सड़कों को किया गया है मार्क
-शेरपुर चौक से जगराओं पुल से लेकर पुरानी सब्जी मंडी।
-भारत नगर चौक तक मॉल रोड।
-फव्वारा चौक से आरती चौक।
-चौड़ा बाजार से घास मंडी चौक।
-डी.एम.सी. हॉस्पिटल रोड।
-फील्डगंज से सिविल हॉस्पिटल।
-गिल रोड।
-मॉडल टाऊन रोड।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here