Ludhiana : रेलवे इंजनों के पुर्जे चुराने वाला रेलवे कर्मी व आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 11:25 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : रेलवे इंजनों के पुर्ज चुरा कर कबाड़िए को बेचने के आरोप में आर.पी.एफ. की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चुराए गए इंजनों के पुर्जे भी बरामद कर लिए। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रेलवे कर्मी मनप्रीत सिंह व साहनेवाल के रहने वाले कबाडिए आशिक अली के रूप में की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम इलैक्ट्रिकल शैड के निकट गश्त कर रही थी तो उन्हें रेलवे कर्मी पर शक हुआ कि वह कुछ सामान चुरा कर ले जा रहा है। जिस पर टीम ने उसे रोक कर चैकिंग की तो उससे इलैक्ट्रिक इंजन के पार्टस बरामद हुए। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पुर्ज चुरा कर साहनेवाल के कबाडिए को बेचता है, उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी रेलवे में थर्ड ग्रेड टैक्नीशियन के पद पर काम करता है और इससे पहले भी उसके खिलाफ 2017 में चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे विभाग के आला-अधिकारियों को भी इस संबंध में लिखित भेज दिया गया है ताकि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सके।