22, 23 व 24 अक्तूबर को Punjab से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए Good News
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 05:10 PM (IST)

लुधियाना(गौतम): फैस्टिव सीजन दीवाली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाले रश को देखते हुए फिरोजपुर मंडल की तरफ से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पैशल अनारक्षित ट्रेनें चलाई का ऐलान किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा इस संबंध में ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। अधिकारियों की तरफ से फैस्टिव सीजन को देखते हुए लुधियाना व ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार डी.आर.एम. ने इस दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया के अलावा अन्य सुविधाओं को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आर,पी,एफ, व जी,आर,पी, के अधिकारियों को निर्देश दिए । ट्रेन नंबर 04656-55 लुधियाना-सहरसा-लुधियाना अनारक्षित फैस्टिव स्पेशल ट्रेन लुधियाना से 22, 23 व 24 अक्तूबर को चलेगी और ट्रेन वापसी पर 23, 24 व 25 अक्टूबर को चलेगी । लुधियाना से ट्रेन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और वापसी पर सहरसा से रात को 11 बज कर 50 मिनट पर चलेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन ढंडारी कलां, साहनेवाल, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, शहजानपुर, सीतापुर, गोंडा, बरौनी, छपरा, मानसी में रुकेगी ।
ट्रेन नंबर 04658-57 लुधियाना-कटिहार-लुधियाना स्पेशल अनारक्षित ट्रेन लुधियाना से 22 अक्तूबर को चलेगी और 24 अक्तूबर को कटिहार से वापस आएगी । ट्रेन लुधियाना से रात को 11 बजकर 35 मिनट पर चलकर 34 घंटे के सफर के बाद अगले दिन सुबह 10 बजे कटिहार पहुंचेगी और वापस पर कटिहार से दोपहर को 1 बजे चलेगी तथा लुधियाना अगले दिन 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी । दोनों दिशाओं में ट्रेन ढंडारी कलां, साहनेवाल, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, शहजानपुर, सीतापुर, गोंडा, गौरखपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मानसी, नौगासिया व कटिहार में रूकेगी ।
ट्रेन नंबर 04660-59 लुधियाना-कटिहार-लुधियाना एक्सप्रैस स्पेशल अनारक्षित फैस्टिवल ट्रेन 23 अक्तूबर को लुधियाना से शाम 4 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और वापसी पर ट्रेन कटिहार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी । ट्रेन 36 घंटे में अपना सफर तय करेगी । ट्रेन नंबर 04664-63 लुधियाना-पटना-लुधियाना अनारक्षित स्पैशल फैस्टिवल ट्रेन लुधियाना से 24 अक्तूबर को रात को 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और पटना सुबह 5 बजे पहुंचेगी तथा पटना से वापसी के लिए ट्रेन 26 अक्तूबर रात को 1 बजे चलेगी । 28 घंटे के सफर के दौरान ट्रेन दोनों दिशाओं में, साहनेवाल, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, अलम नगर, लखनऊ, राय बरेली, बक्सर होते हुए पटना रुकेगी ।