Ludhiana में शादीशुदा व्यक्ति ने 22 साल की लड़की किया Pregnant, हैरान कर देगी खबर
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:52 AM (IST)

लुधियाना (तरुण): 40 वर्षीय शादीशुदा एक व्यक्ति ने हवस मिटाने के लिए 22 साल की एक लड़की से दोस्ती कर ली। आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसे गर्भवती बना दिया और ट्रेन में छोड़ कर फरार हो गया। ट्रेन से एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर लड़की लुधियाना पहुंची और थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकायत दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी निर्मल सिंह गांव रलिया, मोहन गंज मार्कीट, प्रताप गढ़ (यू.पी.) के रुप में हुई है। पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी निर्मल से दोस्ती हई थी। वे बस स्टैंड के निकट एक होटल में मिलते थे। निर्मल ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार संभोग किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने निर्मल को बताया कि वह गर्भवती है ओर उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए। निर्मल ने उसे शादी का झांसा दिया । आरोपी ने बताया कि वह उसे अपने गांव ले जाकर शादी करेगा। 21 अगस्त को जब वह 6 महीने की गर्भवती थी तो निर्मल उसे ट्रेन से अपने गांव ले जा रहा था।
22 अगस्त की सुबह उसकी नींद खुली तो आरोपी स्टेशन पर चाय लेने का बहाना बनाकर उतरा और वापस नहीं आया। तब उसे अहसास हुआ कि आरोपी ने हवस मिटाने के लिए उसे शादी का झांसा देकर गर्भवती बनाकर छोड़ दिया है। इसके बाद उसने इंसाफ के लिए लुधियाना पहुंच कर कानून की चौखट पर गुहार लगाई। जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के अनुसार आरोपी ने उसके साथ बस स्टैंड के निकट एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए हैं। आरोपी ने लड़की को धोखे से शादी का झांसा देकर हवस मिटाई है। पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान पर आरोपी निर्मल सिंह के खिलाफ धोखे से शादी का झांसा देकर हवस मिटाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी अधेड़ उम्र का है जोकि पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी और बच्चे यू.पी. स्थित गांव में रहते हैं। जबकि आरोपी की पत्नी और बच्चे कई बार लुधियान भी आ चुके है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी निर्मल की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।