खालिस्तानी बताकर युवक को पीटने के मामले में मजीठिया ने उठाए सवाल, कंगना को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 02:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा हरियाणा के कैथल में पगड़ी पहने हुए एक सिक्ख युवक को खालिस्तानी कह कर ईंटों और डंडों से पीटने की घटना पर सवाल उठाए गए हैं। मार-पीट के कारण युवक घायल हो गया जिसके कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस घटना के सामने आने पर अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया का कहना है कि हरियाणा के कैथल में हुए सिक्ख युवक पर हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं। यह कंगना रनौत द्वारा सिक्ख समुदाय के खिलाफ फैलाई गई घृणित बातों का परिणाम है। उन्होंने भाजपा हाईकमांड से अनुरोध करते हुए कहा कि कंगना द्वारा उसके ट्वीट के माध्यम से सिक्ख समुदाय के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत पर ध्यान दें और पंजाब के बाहर सिक्खों को निशाना बनाने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News