Action में पंजाब पुलिस, प्राइवेट स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 01:41 PM (IST)
तपा मंडी : बरनाला में सेफ वाहन स्कीम के तहत मोटर वाहन एक्ट के तहत डीएसपी तपा डॉ. मानवजीव सिंह सिद्धू के नेतृत्व में आज सुबह अलग-अलग स्थानों पर 5 नाके लगाए गए। शहर में एक दर्जन से अधिक निजी स्कूलों की बसों और वैन की जांच कर करीब आधा दर्जन स्कूल बसों के चालान काटे गए। इस मौके पर एसएचओ तपा कुलजिंदर सिंह और चौकी प्रभारी करमजीत सिंह ने स्कूल बसों में सफर करने वालें बच्चों की जान-माल की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए चैकिंग शुरू की गई है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बसों में बच्चों की बैठने की क्षमता, ड्राइवर के लाइसेंस, आपातकालीन खिड़की, सीसीटीवी कैमरे, कंडक्टर या हैल्पर, बसों की पासिंग, फर्स्ट एड बॉक्स आदि अधिकारियों ने बसों में घुसकर जांच की। कुछ बसों में कमियां पाए जाने पर 6 बसों के चालान भी काटे गए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में बच्चों की जान-माल की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है क्योंकि बच्चे ही भविष्य हैं।
उन्होंने स्कूल संचालकों और स्कूल बस चालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर कोई इस मामले में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। सब इंस्पेक्टर मघर सिंह, थानेदार जसवीर सिंह, थानेदार गुरतेज सिंह, थानेदार सतगुर सिंह, थानेदार बलजीत सिंह, हवलदार इकबाल सिंह, हवलदार रितु रानी, हवलदार अमनिंदर सिंह, हवलदार अमरेंद्र सिंह, सिपाही संदीप सिंह, मनप्रीत कौर आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here