श्री हरमंदिर साहिब में लंगर की जूठ और सूखी रोटी की बिक्री में 1 करोड़ का हेरफेर

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 06:08 PM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की व्यवस्था के तहत सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर जूठ का ठेका, सूखी रोटी, चोकर रोला, मांह और धान आदि की बिक्री 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक हुई। इस बिक्री में एक करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक 62 लाख के हेरफेर से शुरू हुई यह जांच अब करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बता दें कि इस घोटाले को लेकर शिरोमणि कमेटी के फ्लाइंग विभाग ने 2 स्टोर कीपरों को सस्पेंड करने और लाखों रुपए की रिकवरी के आदेश दिए थे। 2 स्टोर कीपरों द्वारा राशि जमा नहीं किए जाने के कारण उक्त अवधि में हेराफेरी से संबंधित वाउचर पर हस्ताक्षर करने वाले सभी प्रबंधकों एवं लगभग डेढ़ दर्जन प्रबंधकों, स्टोर कीपरों को बकाया राशि जमा करने का आदेश दिया गया है। इस नुकसान के लिए पर्यवेक्षकों, निरीक्षकों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

इस हेराफेरी में श्री दरबार साहिब के मौजूदा मुख्य प्रबंधक सतनाम सिंह मंगासराय समेत तीन सेवानिवृत्त प्रबंधक भी शामिल रहे हैं। मैनेजर सतनाम सिंह मंगासराय समेत कुछ कर्मचारी खुद को निर्दोष बताते हुए खाते में रकम जमा करने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जुर्माना वही लोग भरेंगे जिन्होंने हेराफेरी की है। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष के निजी सहायक सतबीर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News