अटारी बाजार में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 11:01 AM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के अटारी बाजार में मंगलवार की देर रात रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आई दुकान की मालकिन बुरी तरह से झुलस गई उसे तुरंत ही सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में ब्लैक आउट से मची हाहाकार, पानी के लिए भी तरसे लोग 

जालंधर शहर के भीड़भाड़ व तंग गलियों के अटारी बाजार में मनीला रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लगने से पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया तो वहीं दुकान मालकिन भी बुरी तरह से आग की चपेट में आने से झुलस गई। महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और उसे सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं दमकल विभाग और पुलिस समय पर पहुंची लेकिन दुकान के आगे बने सीमेंट के रेंपो के कारण अंदर पानी की बौछार देर से पहुंच पाई जिससे सारा सामान दुकान का जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है लेकिन अंदाजा लगाना मुश्किल है। आग की भयानक लपटों को देख लोगों में डर का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में ब्लैक आउट से मची हाहाकार, पानी के लिए भी तरसे लोग

पुलिस अधिकारी ने बताया गलियों में बनी रेम्पो को तोड़कर गाड़ी दुकान तक लेकर आए जिससे आग बुझाई गई और वही दुकान मालकिन महिला झुलसी थी उसे सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। दमकल विभाग के रमेश कुमार ने बताया की तंग गलियों में बने रहने के कारण गाड़ियां पहुंचने में देरी हुई जिस कारण आग बुझाने में भी उन्हें समस्या आई। प्रशासन और लोगों से अपील की कि अपनी दुकान के आगे रेंपो को न बनाएं ताकि तंग गलियों में नुकसान होने पर वह पहुंच पाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News