विधायक बग्गा का प्रयास, लोगों व संस्थाओं ने खुद बढ़ाया कदम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 11:41 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाले के किनारे दोनों तरफ सड़क बनाने की जो योजना बनाई गई है, उसे लागू करने के लिए विधायक मदन लाल बग्गा द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते लोगों व संस्थाओं द्वारा खुद कब्जे हटाए गए हैं। यह जानकारी बुड्ढे नाले के किनारे दोनों तरफ सड़क बनाने व उसके आड़े आ रहे कब्जे हटाने की कार्रवाई में जुटे नगर निगम अधिकारियों द्वारा दी गई है जिनके द्वारा बुड्ढे नाले के किनारे कब्जे हटाने की कार्रवाई सिंचाई विभाग द्वारा की गई निशानदेही व रेवेन्यू रिकॉर्ड के आधार पर की जा रही है।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है और बुड्ढे नाले के किनारे कई धार्मिक स्थल के निर्माण हुए हैं जिनके साथ विधायक बग्गा द्वारा तालमेल किया गया और उन धार्मिक संस्थानों द्वारा खुद चारदीवारी पीछे करके बना ली गई है। जहां तक लोगों द्वारा किए गए कब्जों का सवाल है, उन पर कार्रवाई करने से पहले विधायक बग्गा द्वारा बाकायदा मार्किंग करने के अलावा मुनादी करके सामान निकालने का समय देने के लिए नगर निगम अधिकारियों को बोला गया है जिसके तहत बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा मंगलवार को बुड्ढे नाले के किनारे विभिन्न प्वाइंटों पर हुए चारदीवारी, बाथरूम, शेड आदि के करीब आधा दर्जन कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई।
हैबोवाल से लेकर सलेम टाबरी तक बुड्ढे नाले के किनारे दोनों तरफ सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से हंबड़ा रोड, दोमोरिया पुल व साथ लगते एरिया में सड़कों पर वाहनों का लोड कम होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी जो लोग नए बाईपास के रूप में हैबोवाल से लेकर सलेम टाबरी तक मिंटो में पहुंच सकते हैं। जहां तक इस योजना को लागू करने में आड़े आ रहे कब्जों को हटाने की कार्रवाई का सवाल है, उसके लिए पहले लोगों व संस्थाओं के साथ सहमति बनाई गई है और उनमें से ज्यादातर जगह पर लोगों व संस्थाओं द्वारा खुद कब्जे हटाए गए हैं। जो लोग अपनी मिल्कियत होने का दावा कर रहे हैं, उनके दस्तावेज चेक करने के बाद कार्रवाई करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here