केंद्रीय जेल में पैकेट थ्रो करने का सिलसिला जारी, 8 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:00 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर की केंद्रीय जेल पिछले कई महीनों से चर्चा में है और जेल के स्टाफ द्वारा गत कई महीनों से बड़े स्तर पर मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। बाहर से शरारती तत्वों द्वारा जेल के अंदर पैकेट थ्रो किए जा रहे हैं। यह सब देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से जेल की दीवारों पर इलेक्ट्रिक वायर लगाई गई है मगर फिर भी बाहर से जेल के अंदर पैकेट थ्रो करने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा और हैरानी की बात है कि इतने बड़े स्तर पर जेल प्रशासन की ओर से मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ पकड़ने के बावजूद भी रोजाना जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं ? यह बहुत बड़े रहस्य का विषय बना हुआ है ।
यह भी पढ़ें : अहम खबर: 'कारण बताओ नोटिस' को लेकर बोले सुनील जाखड़
जेल के अंदर 3 और पैकेट थ्रो किए गए हैं, जिनमें से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है जिसे लेकर थाना सिटी की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुखजिंदर सिंह की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर 4 हवालातियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई बलबीर सिंह ने बताया के सहायक सुपरिटेंडेंट ने पुलिस को भेजे पत्र में बताया है कि बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के अंदर 3 पैकेट थ्रो किए, जिन्हें खोल कर देखा गया तो उनमें से 16 पुड़िया तंबाकू, 20 सिगरेट खुली हुई, एक बीड़ी का बंडल, तीन मोबाइल फोन कीपैड सैमसंग एक चार्जर और करीब 160 ग्राम खुला हुआ तंबाकू बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि जेल की सर्च करने पर हवालाती कुलविंदर सिंह से एक मोबाइल फोन, हवालाती गुरविंदर सिंह से एक मोबाइल फोन, हवालाती गुरप्यार सिंह से एक मोबाइल फोन, ब्लॉक नंबर 3 की तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन और हवालाती स्वर्णजीत सिंह की तलाशी लेने पर उससे एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि यह सभी मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड है जिनमें बैटरीया और सिम कार्ड भी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here