मोहल्लावासियों ने मजबूर होकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 02:19 PM (IST)

अपरा  (दीपा): गांव छोकरां स्थित मोहल्ला बाग वाला में हड्डारोड़ी की बदबू से तंग व परेशान होकर मोहल्ला वासियों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस संबंध में रोष प्रदर्शन करते हुए मोहल्लावासियों ने बतया कि उनके घरों से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही हड्डारोड़ी पड़ी स्थित है जहां पर मरे हुए पशुओं को लाया जाता है व उनका मांस उतारा जाता है। 

उन्होंने आग बताया कि मरे हुए पशुओं की बदबू आने से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि बदबू के कारण मोहल्लावासी किसी भयानक बीमारी का शिकार हो सकते हैं। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने भी उनके घरों में आना छोड़ दिया है। हड्डा रोड़ी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए। 

बातचीत करते हुए सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि हड्डारोडी गंभीर समस्या है। गांव पंचायत भी चाहती है कि प्रशासन और सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए। इसी मामले में एस.डी.एम. फिल्लौर और बी.डी.पी.ओ. से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो सका। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News