मोबाइल पर लुड्डो गेम खेलते युवक के खाते से उड़े पैसे, आपके साथ न हो एेसा रखें इस चीज का ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 11:19 AM (IST)

खन्ना(शाही): गोल्डन सिटी खन्ना निवासी रोहित अग्रवाल ने जैसे ही आईसीआई बैंक में अपना सेविंग खाता खुलवाया, उसे डाक द्वारा एक कार्ड प्राप्त हुआ जिस पर ऐसा कुछ भी अंकित नहीं था जिससे पता चल सके कि यह डेबिड कार्ड है या क्रेडिट कार्ड। आज राहित ने बताया कि वह समझ रहा था कि यह बैंक द्वारा भेजा गया डेबिट कार्ड है। उसने आगे बताया कि कुछ ही दिन पहले लॉकडाऊन के चलते उसने मोबाइल से ऑनलाइन लुड्डो खेलने की एप लुडडो किंग लोढ कर ली और वह उसे खेलने लग गया। कल जब वह ऑनलाइन यह गेम खेल रहा था तो गेम खेलते हुए उसे संदेश आया कि क्या वह अपने अवार्ड प्वाइंट बढ़ाना चाहते हैं उसने जैसे ही येस का बटन दबाया, उसके आईसीआई केडिट कार्ड से 13.5 हजार रुपए डेबिट हो गए।

उसने बैंक से संपर्क कर बताया कि उसने तो ऑनलाइन एप को अपना कार्ड नंबर ही नहीं बताया था और रकम को निकालने के लिए 3 अक्षरों का सीवीवी नंबर तक नहीं बताया तो उसके कार्ड से कैसे पैसे निकल गए। कुछ दिन पहले जब उसे पता चल गया था कि यह डेबिड कार्ड नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड है तो उसने बार-बार बैंक से संपर्क कर इसे बंद करने का आग्रह किया लेकिन बैंक वालों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसने बताया कि उसका बैंक में खाता रोहित कुमार अग्रवाल के नाम पर है लेकिन उसे कार्ड रोहित अग्रवाल के नाम पर भेजा गया है जिससे साफ जाहिर है कि उसने बैंक को कार्ड जारी करने का कोई आवेदन किया ही नहीं। इसलिए उसे शक है कि कोई बैंक का अधिकारी ऑनलाइन गेम एप वालों से मिला हुआ है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News