सिद्धू मूसेवाला के पिता ने Gangster Lawrence की पेशी पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 01:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के पिता ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कई सवाल खड़े किए है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इतना समय बीतने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला को 399 दिन पूरे हो गए हैं। उन्होंने सरकार व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालल खड़े किए हैं।
सिद्धू के पिता बलकौर ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस को अन्य केसों में अदालत में पेश किया जा रहा है लेकिन सिद्धू मूसेवाला हत्यकांड केस में उसे फिजिकली तो दौर वी.सी. के जरिए भी पेश नहीं जा रहा। किस कारण उस पर आरोप साबित नहीं किए जा रहे। बलकौर सिंह ने यह सवाल गैंगस्टर लॉरेंस के मोगा की अदालत में पेश होने के बाद उठाए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बलकौर सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि गैंगस्टर गोल्ड बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई सोशल मीडिया पर इंटरव्यू दे रहे हैं और आम लोगों व सरकार को धमकियां व चेतावनी दे रहे हैं। आपको यह भी बता दें सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पंजाब सरकार के मुताबिक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 2 आरोपी मुठभेड़ में मारे गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here