मुख्यमंत्री राहत कोष में हर BJP विधायक देगा सहयोग,सांसद सनी देओल ने दिए 50 लाख

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 12:50 PM (IST)

गुरदासपुरः कोरोना से निपटने के लिए गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने सांसद निधि से पठानकोट और गुरदासपुर को 25-25 लाख की सहायता दी है। सनी देओल ने डी.सी. गुरदासपुर को भेजे पत्र में कहा कि उक्त सहायता राशि पठानकोट और गुरदासपुर सिविल सर्जन को दे दी जाए। पैसों से संसदीय हलके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और उपकरण मुहैया करवाए जाएं। इसके अतिरिक्त अगर किसी चीज की जरूरत हो तो उन्हें सूचित कर दिया जाए। 

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र जारी कर सूचित किया कि भाजपा के समस्त मौजूदा विधायक अपने एक माह का वेतन और पूर्व विधायक अपने एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। इसके अतिरिक्त जरूरत पड़ी तो हर संभव सहायता देने के लिए प्रदेश भाजपा प्रतिबद्ध है।  अश्वनी शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए भाजपा ने हर जिला और मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News