रिश्ते का कत्ल: पिता ने अपने ही बेटे को दी दर्दनाक मौत, घरेलू कलह के चलते मायके रह रही थी पत्नी
punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 01:57 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (रिणी, पवन तनेजा): श्री मुक्तसर साहिब में पिता ने अपने ही पुत्र का कत्ल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी मुताबिक 43 वर्षीय बलविन्दर सिंह अपने पिता बूटा सिंह के साथ अकेला रहता था। मृतक बलविन्दर सिंह ट्रक चालक था।
घरेलू कलेश के कारण पत्नी अपनी दो बेटियों समेत ससुर घर छोड़ कर मायके गाँव रह रही थी। थाना सीटी एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार बीती रात पिता-पुत्र की आपसी तकरार हुई और पिता ने तेजधार हथियार के साथ पुत्र को मार दिया।
पुलिस ने इस मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है।