नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा! युवक की मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:28 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): मुल्लांपुर-फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर मुल्लांपुर लिंक रोड के सामने एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह गोपी पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव मंडियानी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह लकड़ी का काम करता था। आज सुबह वह मोटरसाइकिल पर अपने घर से मंडी मुल्लांपुर काम पर गया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब वह मुल्लांपुर लिंक रोड पर पहुंचा, तो उसने राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुटपाथ से अपनी मोटरसाइकिल को क्रॉस करने की कोशिश की। इसी दौरान लुधियाना की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल और चालक प्रदीप सिंह गाड़ी के नीचे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here