सिविल अस्पताल की लापरवाहीः Positive मरीजों को नैगेटिव कहकर भेजा घर,फिर बुलाया वापिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 01:44 PM (IST)

जालंधर (विक्रम, खुराना,रत्ता): कोरोना के कहर के बीच जालंधर के सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल मंगलवार को सिविलल अस्पताल में से 2 कोरोना पीड़ितों को यह कह कर छुट्टी दे दी गई कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, परन्तु आधी रात को उनमें से एक को यह कह कर फिर से बुला लिया गया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस सिविल अस्पताल में से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यह कर छुट्टी दे गई कि उनकी रिपोर्ट नैगेटिब आई। इनमें मिट्ठा बाजार निवासी विश्व शर्मा,राजा गार्डन का जसबीर सिंह और अली बाग हुसैन गांव तलवंडी भीलण (करतारपुर) शामिल थे। जैसे ही विश्व शर्मा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर गया तो उसका परिवार और दोस्तों की तरफ से फूलों के साथ स्वागत किया गया। पर देर रात उसे सीनियर मैडीकल अधिकारी कश्मीरी ने फोन करके यह कह कर दोबारा बुला लिया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फोन के बाद परिवार में भगदड़ मच गई। विश्व शर्मा को एंबुलेंस लेने के लिए देर रात उस के घर पहुंच गई और उसे फिर हस्पताल लाया गया। ऐसा ही कुछ हुआ जसबीर सिंह के साथ। इस संबंधी डा. तरसेम लाल से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ गलती लग गई थी। वह विश्व शर्मा और जसबीर की पहली आई नेगेटिव रिपोर्ट को ही देख रहे थे जबकि मंगलवार को उनकी दोबारा से रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News