मोगा में दिन-दिहाड़े Murder मामले में नया मोड़, इस Gangster ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 04:43 PM (IST)

मोगा : मोगा की घनी आबादी वाले शहीद भगत सिंह नगर में दिन-दिहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध गोली मारकर की गई बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोपी डल्लेवाल पोस्ट डालकर ली है। जिसमें उसने लिखा है कि बंबीहा ग्रुप के सेबू ने 11 तारीख को फरीदकोट जेल में मेरे भाई गोरू बच्चा को छोटा सा नुकसान पहुंचाया था, जिसका परिणाम आज भुगतना पड़ा है। इसके घर में जो गोलियां चलीं हैं उसका काम हमने किया है।
यहीं नहीं इस पोस्ट में सीधे तौर पर जेल अधिकारियों को भी धमकी दी गई है और कहा गया है कि गोरू बच्चे को नुकसान पहुंचाने में जिस व्यक्ति या जेल अधिकारी का नाम आएगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस गलती का बहुत बड़ा नुकसान देविंदर ग्रुप को भुगतना पड़ेगा, अब हम इस पूरे ग्रुप का नामोनिशान मिटा देंगे। यह सिर्फ एक ट्रेलर था।
हत्या रविवार को हुई थी
मोगा के वार्ड नंबर 9 अंतर्गत शहीद भगत सिंह नगर में फरीदकोट जेल में बंद बी-कैटेगरी गैंगस्टर सुखदेव सिंह के पिता संतोख सिंह (55) की रविवार रात 12.38 बजे दिन-दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबसे पहले 4 अज्ञात हमलावर घर पर आए और गैंगस्टर सुखदेव सिंह के भाई जगमोहन सिंह के बारे में पूछताछ करने लगे तो परिवार वालों ने बताया कि वे धर्मकोट में काम करते हैं। इसी बीच संतोख सिंह कमरे से बाहर आए तो हमलावरों ने बिना कोई बातचीत किए फायरिंग कर दी। इस दौरान मृतक संतोख सिंह के सीने में 3 गोलियाँ लगीं। मृतक घर में गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here